करेले का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन सेहत के लिहाज से यह बहुत फायदेमंद होता है। करेले में अन्य सब्जी या फल की तुलना में ज्यादा औषधीय गुण पाये जाते हैं। इसलिए आज हम आपको करेला के भरपूर फायदे बताएंगे जो की आपकी सेहत को दुरुस्त और बिमारिओ से दूर रखेंगा ।
Benefits Of Karela In Hindi – करेले के गुण फायदे और लाभ
1) पैरो में जलन होने पर करेला के पत्तो से रस को निकालकर मालिश करने से लाभ होता है।
2) चोथी कप पानी और करेला का रस तथा स्वादानुसार नमक मिलाकर बार बार पीने से हैजा रोग में लाभ होता है उलटी और दस्त भी रुक जाते है।
3) उदर क्रेमि की शिकायत होने पर चोथी कप करेला का रस सेवन करना पर लाभ होता है।
4) करेला की सब्जी और दो करेलो का रस सुबह सेवन करने से मूत्राशय की पथरी को टुकरा टुकरा कर बाहर लाता है।
5) 50 ग्राम करेला का रस रोज़ सेवन करने सा ददुषित रक्त साफ हो जाता है।
6) 3 से 9 साल का बचे को अध चमच प्रतिदिन पिलाने से उसका यकृत ठीक होता है। यह पेट को भी साफ़ करता है।
7) पीलिया रोग में एक करेला पानी में पीसकर सुबह शाम दिन में दो बार सेवन करने सा लाभ होता है।
8) जोड़ो के दर्द में करेलो के पत्तो के रस से मालिश करने सा लाभ होता है।
9) 25 ग्राम करेला का रस प्रतिदिन पानी में मिलाकर तीन बार सेवन करने सा बड़ी हुई तिल्ली (स्प्लीन) कट जाती है।
10) मधूमेह रोगी को 100 ग्राम पानी में 15 ग्राम करेला का रस मिलाकर प्रात काल चार बार तीन महिना तक सेवन करे भोजन में करेला की सब्जी दे।
11) खुनी बवासीर में रक्त गिरने पर एक चमच करेला का रस शकर मिलाकर सेवन करने से लाभ होता है।
12) कबज़ होने पर करेला का मूल अरिष्ट (होमियोपैथी स्टोर पर मदर टिकर के नाम से उपलब्द है) की 5 से 10 बूंदे नित्य प्रत्य चार बार एक चमच पानी में मिलाकर सेवन करने से लाभ होता है।
इस्सी तरह से गुड का सेवन करना भी बहुत लाभदायक होता है गुड के फायदे जानने के लिए यह लेख पड़े।